ग्रामीण स्वरोजगार से करें आर्थिक विकास-विधायक नेगी
नई टिहरी
प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने तीन दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत कंगसाली, रोंडिया, पथ्याना, पडिया सैम गांवों में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर जन समस्याएं सुनी। अधिकांश समस्याओं के समाधान का विधायक ने निस्तारण का भरोसा दिया। कांग्रेस विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने मुख्य समस्या पानी, बिजली व सड़कों की रखी। विधायक ने भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय कंगसाली और आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। जीर्ण-शीर्ण हो चुके पंचायत भवन के निर्माण को डीपीआरओ से वार्ता की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरा लक्ष्य है और ग्राम स्तर पर मूलभूत समस्याओं का निराकरण जाना प्राथमिकता में है। जिसके लिए प्रत्येक गांव का भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हाथ को काम मिलना चाहिए। टिहरी झील पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। होम स्टे के द्वारा पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। साथ ही ग्रामीण उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सकता है। यहां जड़ी-बूटी का अपार भंडार है। तिवाड गांव से ग्रामीणों से सीख लेने की भी उन्होंने अपील की। कहा कि योग के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। सोलर ऊर्जा को रोजगार के विकल्प के रूप में अपनाया जा सकता है।