चार सड़क मार्गों के लिए दस करोड़ स्वीकृत
पौड़ी
लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में चार सड़क मार्गों के चौड़ीकरण व डामरीकरण के लिए दस करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। विधायक दिलीप रावत ने बताया कि लंबे समय से जड़ाऊखांद मजेड़ाबैंड मोटर मार्ग सहित अन्य सड़कों के चौड़ीकरण डामरीकरण की मांग हो रही थी। शासन से चार सड़कों के लिए दस करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। सड़कों का डामरीकरण होने से इन क्षेत्रों के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सकेगी। नैनीडांडा ब्लाक में बहुप्रतीक्षित जड़ाऊखांद मजेड़ाबैंड मोटर मार्ग व कोटा पिंजोली मोटर मार्ग के चौड़ीकरण डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर नैनीडांडा भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि कुमार ध्यानी, महामंत्री सुनील चौहान व तेजपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रताप, नीलम मैंदोलिया, सत्यपाल सिंह रावत, मुन्नी ध्यानी, मनोज खर्कवाल, बचन सिंह, प्रकीर्ण नेगी, मनीष पटवाल, राजेंद्र पटवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों ने विधायक दिलीप रावत का आभार जताया है।