श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की सड़कें सुधरेंगी
पौड़ी
आने वाले समय में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण ब्लाक की सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है। स्थानीय विधायक और काबीना मंत्री डा. धन सिंह रावत के द्वारा श्रीनगर विधानसभा में 2 मोटर मार्ग के लिए 4 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत कराई है।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में काबीना मंत्री और स्थानीय विधायक डा. धन सिंह रावत ने थलीसैंण और पाबौ में 1-1 सड़कों के सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए शासन से 4 करोड़ 5 लाख 84 हजार की धनराशि भी स्वीकृत करा दी गई है। बताया कि विधानसभा के अंतर्गत सभी गांवों में शत प्रतिशत सड़कों को आच्छादित किया जाएगा। काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के तहत थलीसैंण ब्लाक की कैन्यूर -रोली- बगवाड़ी -कुणेथ -मरोड़ा मोटर मांर्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य किया जाना है।
ढाई किमी इस मोटर के लिए 1.97 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। साथ ही पाबौ ब्लाक के चपलोड़ी – फलद्वाड़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं ड़ामरीकरण के लिए 2.8 करोड़ की धनराशि स्वीकृति मिल गई है। बताया कि श्रीनगर विधानसभा में लगभग सभी गांवों तक रोड़ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि अब यदि किसी गांव की रोड की दिशा और दशा सही नहीं होगी तो उसका सुधारीकरण एवं डामरीकरण भी तत्काल किया जाएगा।