विस्थापन के खिलाफ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, ज्ञापन
देहरादून,
सयुंक्त विपक्षी दलों एवं जन संगठनों ने आज रिस्पना, बिन्दाल पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से हो रहे विस्थापन के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीपीएम सीपीआई, माले, राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी, सपा, यूकेडी, जेडीएस, टीमसी, सीटू, एटक, उत्तराखण्ड पीपुल्स फोरम, एआई एलयू ,महिला समिति, महिला मंच, नेताजी संघर्ष समिति आदि संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता भारी बरसात के बावजूद भी कचहरी प्रांगण स्थित जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए जहां पर एलेविटेड रोड़ से विस्थापन के खिलाफ तथा बिजली मूल्यवृद्धि के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर ज्ञापन में सरकार द्वारा छह हजार करोड़ की लागत से प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से विस्थापन का जोरदार विरोध किया गया तथा कहा है कि सरकार का तर्क है कि उक्त रोड के निर्माण से परिवहन भीड़भाड़ में कमी आयेगी, जबकि यह सत्य नहीं है सरकार को चाहिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मजबूत करे, मलिन बस्तियों में जनसुविधा बढ़ाये, इन बस्तियों का नियमितिकरण करे तथा सभी कारपोरेटपरस्त योजनाओं का वापस लें। इस अवसर पर अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।