उत्तराखण्ड

मुरादाबाद के मेडिकल स्टोर से खरीदी थी नशे की दवा

रुड़की। एसटीएफ ने जिन कार सवारों को नशीली टैबलेट और कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने मुरादाबाद के मेडिकल स्टोर से नशे की दवा खरीदी थी। विवेचक ने अब मुकदमे के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसटीएफ पूछताछ में भी दोनों ने कई राज उगले हैं। एसटीएफ के उप निरीक्षक विकास रावत, एएसआई चरणजीत सिंह, हेड कांस्टेबल सुधीर, अजय सिंह और कांस्टेबल वीरेंद्र राणा ने मंगलवार दोपहर को नीलम रोड के पास कार सवारों को रोका था। सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली के कांस्टेबल अनिल वर्मा और अंकित कुमार भी मौके पर पहुंचे थे। एसटीएफ टीम और कोतवाली पुलिस ने कार सवारों को रोका था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार सवारों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया था। पूछताछ के दौरान मोहम्मद जुबेर पुत्र सिराज अहमद गली नंबर 1 रहमत नगर करुला कटघर मुरादाबाद और साहिब ए आलम पुत्र नवाब जान निवासी गली नंबर 2 रहमतनगर करुला थाना कटघर मुरादाबाद ने कई राज उगले थे। दिल्ली नंबर की कार से भी 60 हजार टेबलेट और 14400 नशीले कैप्सूल बरामद किए थे। साहिब ए आलम ने बताया था कि वह बुध बाजार मुरादाबाद में रेनू मेडिकल एजेंसी पर काम करता था।