उत्तराखण्डमुख्य समाचार

साईंलोक कॉलोनी में हुआ निशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

देहरादून

शिमला बाईपास रोड़ स्थित साईंलोक कॉलोनी, कारबारी ग्रांट में निशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निशुल्क परामर्श, निशुल्क न्यूट्रीशियन और डाइटेशन परामर्श , निशुल्क ईसीजी, ब्लड़ प्रेशर और ब्लड़ शुगर की जांच की गई।  वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन डॉ. के० बी० जोशी (एक्स सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट दून अस्पताल)  और पोषक एवं आहार विशेषज्ञ उर्वशी चुग( क्लीनिकल न्यूट्रीशियन और डाइटेशन) द्वारा मरीजों की जांच और परामर्श दिया गया।
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन डॉ. के० बी० जोशी ने मरीजों की जांच करने के साथ-साथ हृदय रोगों से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि ध्रूमपान, एल्कोहल और गलत खान-पान की आदतों की वजह से हार्ट की समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है। अक्सर लोग हार्ट के दर्द को गैस का दर्द समझकर नजर अंदाज कर देते हैं जिसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते हैं।  इसलिए सबको हार्ट अटैक के मुख्य लक्षण पता होना चाहिए और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी कॉर्डियोलॉजिस्ट से परामर्श करना चाहिए। साथ ही
इस अवसर पर आयोजक समिति ने जांच शिविर में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने वाली क्षेत्र की जनता और सक्रिय रूप से अपना योगदान देने के लिए सभी  स्वयंसेवकों(वलन्टियर्स) का आभार व्यक्त किया।
विशेष धन्यवाद के पात्र – पूर्व प्रधान दयानंद जोशी जी, राकेश शाह जी, सामंत जी , जायसवाल परिवार, सचिन गैरोला जी, नोडियाल जी जिनके सहयोग एवं व्यवस्था से ये जनहित कार्य पूरा हुआ ।