फुटबॉल मैदान का शुल्क बढ़ने से प्रतियोगिताओं पर पड़ेगा असर
देहरादून
फुटबॉल खिलाड़ी उस्मान खान ने कहा है कि सरकार ने राज्य में खेल मैदानों का शुल्क तीन गुना से भी अधिक बढ़ा दिया गया है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का फुटबॉल मैदान का शुल्क रुपये 300 से बढ़ाकर 1000 किया गया है इससे जिला स्तर पर जो फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं वह या तो हो नहीं पाएंगीं या कम से कम हो पाएंगीं। उन्होंने कहा कि यह किस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ रेल मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा खिलाड़ियों को यात्रा में दी जाने वाली छूट समाप्त कर दी जाती है तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार खेल मैदानों के शुल्क मंे बढ़ोत्तरी कर क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने सभी फुटबॉल खिलाड़ियों एवं फुटबॉल खेल प्रेमियों से अनुरोध किया है कि इस विषय पर हम सभी को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिससे राज्य सरकार इस तरह के अपने फैसलों पर पुनर्विचार करें। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन किया जायेगा।