पॉलिथिन रखने पर छह व्यापारियों का चालान
चम्पावत। नगर पालिका ने पॉलिथिन रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ एक बार फिर से नकेल कसी है। पालिका ने दह व्यापारियों को पॉलिथिन रखने और प्रयोग करने पर 15 सौ रुपये के चालान किया। गुरुवार को नगर पालिका की ईओ प्रियंका रैंकवाल के नेतृत्व में पालिका टीम ने स्टेशन बाजार और मीट मंडी की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान दह व्यापारियों के 15 सौ रुपये के चालान किए। ईओ ने बताया कि पॉलिथिन को लेकर समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। टीम में राजकुमार बिष्ट, प्रमोद महर, सुमित गड़कोड़ी, प्रकाश उप्रेती, संदीप वाल्मीकी रहे।