उत्तराखण्डमुख्य समाचार

57वी वाहिनी एसएसबी ने सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन

चम्पावत

शारदा इंटर कालेज कैनाल में एसएसबी ने कमांडिंग अधिकारी अनिल नेहरा सितारगंज के निर्देश पर कमांडर निरीक्षक नागेंद्र सिंह के द्वारा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम मे पहाड़ी नृत्य ,देशभक्ति गाने एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ,जिसमें एसएसबी के जवानों ओर विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने अपने संस्कृति, वेशभूषा, खान-पान,तथा शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया कि इस प्रोग्राम का उद्धेश्य एक दूसरे के कल्चर को समझना तथा उससे जुड़ी जानकारी हासिल करना व ज्ञान को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में निरीक्षक नागेंद्र सिंह,उप निरीक्षक प्रीति यादव ,उप निरीक्षक पीयूष सिंह, प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार,राजेश कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।