उत्तराखण्डमुख्य समाचार

उत्तराखंड संस्कृत विवि में छात्र संघ चुनाव को छात्र-छात्राओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए

हरिद्वार

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष और सचिव पद पर एक एक छात्र ने नामांकन किया है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर भी एक-एक नामांकन किया गया है। केवल संयुक्त सचिव पद पर दो छात्रों ने नामांकन किया है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में 21 जनवरी को छात्र संघ के चुनाव को लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 11:00 से 1:00 तक नामांकन पत्र दाखिल किए। विश्वविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. हरीश तिवारी ने बताया कि छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर सागर खेमरिया, उपाध्यक्ष पद पर शिखा मलिक, सचिव पद पर हरीश चंद्र सती और संयुक्त सचिव पर शैफाली सैनी, कार्तिक श्रीवास्तव ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर अमन कुमार दुबे और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर मनमोहन शुक्ला ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 11:00 से 1:00 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। इसके बाद 3:00 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। छात्र संघ कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर एक-एक नामांकन होने के कारण इन पदों पर छात्रों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।