धारी देवी और नागराज की देव डोली से आशीर्वाद लेने उमड़े भक्त
हरिद्वार
मां धारी देवी और भगवान नागराज की देव डोली रविवार को हरिद्वार पहुंची। आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल और उनकी टीम देव डोली लेकर हरिद्वार पहुंची। देव डोली के हरिद्वार पंहुचने पर गढ़वाल महासभा समिति के सभी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत और पूजा अर्चना की। जिसके बाद देव डोली की शोभा यात्रा शिवमूर्ति चौक से आरंभ होकर शिव विश्राम गृह पंहुची। गढ़वाल महासभा समिति के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि सोमवार को हरकी पैड़ी पर शाही स्नान कर देव डोली प्रस्थान करेगी। रविवार को गढ़वाल महासभा समिति के सहयोग से देव डोली की शोभा यात्रा शिवमूर्ति चौक से शुरू हुई। जिसके बाद मां धारी देवी और भगवान नागराज की देव डोली वाल्मीकि चौक, पोस्ट ऑफिस मार्ग, अपर रोड होते हुए शिव विश्राम गृह पहुंची। इस दौरान डोली शोभा यात्रा का जगह जगह व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। देव डोली के दर्शन करने के लिए रास्ते भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान देव डोली शोभा यात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। देव डोली के साथ पर्वतीय वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ को बजाने वाली टीम भी चल रही थी। रास्ते भर देव डोली से आशीर्वाद लेने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मां धारी देवी और भगवान नागराज की देव डोली की शोभा यात्रा में संयोजक अनिल गिरी, संरक्षक देवेंद्र दत्त कोठियाल, महामंत्री प्रमोद डोभाल, बीडी मंदोरिया, रीता चमोली, प्रेम प्रकाश धस्माना, रश्मि चौहान, आशीष पुरी, विमला ढौंडियाल, नागेंद्र पुरोहित, जसराम ढौंडियाल, मोहित पुरी, लता पंत, आशुतोष गिरी, योगेश जोशी आदि शामिल रहे। भेल स्थित टिहरी विस्थापित कालोनी की महिलाओं के बद्री विशाल ग्रुप ने मां धारी देवी शोभा यात्रा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति भी दी।