शोषण की शिकायत महानिदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से की
देहरादून
उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ की जिला इकाईयों ने प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा संगठन के सदस्यों के शोषण की शिकायत व ज्ञापन महानिदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से की है और इस पर कार्यवाही करने की मांग की है। यहां महानिदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से शिकायत करने के बाद परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संगठन की जिला पदाधिकारियों ने कहा है कि वर्तमान में प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा जिनमेें मुख्य प्रांतीच मुख्य अध्यक्ष गुडडी मटूडा है और विगत वर्षें से हम सभी का शोषण कर रही है और विरोध करने पर स्वयं कूटरचित तथा तथाकथित नियमावली में निहित प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है जिसके तहत संगठन के संविधान में लिखा गया है कि जिले में पदाधिकारी पद पर रहने के लिए 15 वर्ष एवं प्रांत में संगठन के पदाधिकारी के लिए 20 वर्ष की सेवा अनिवार्य लिखित रूप में है। इस अवसर पर संगठन की पदाध्किारियों का कहना है कि संगठन के सदस्यों को डरा धमकाकर संगठन हेु जमा धनराशि अपने व्यक्तिगत खाते में मंगाया जाता है जो कि उत्तराखंड कार्मिक के आदेशों को अतिक्रमित कर विभाग को भी इस पर कोई उल्लिखित सूचना न दिया जाना तथा संगठन के सदस्यों को कोई खर्च का ब्यौरा न बताया जाना गलत परम्परा को दृष्टि करता है जो कि आयकर अधिनियम की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन है। उनका कहना है कि जिलों में जिलाध्यक्ष द्वारा किये कार्यों में कोई सहयोग नहीं किया जाता है और प्रदेश के अन्य संगठनात्मक कार्यों में भी शिथिलता दिखाई जाती है और जिलों के पदाधिकारियों की अनदेखी की जाती है और आवाज उठाने वालों को संगठन से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया जाता है और लगातार इस प्रकार की मनमानी की जाती है और पदाधिकारियों व सदस्यों का मानसिक उत्पीडन किया जा रहा है। वर्ष 2008 से आज तक वह अध्यक्ष पद पर काबिज है और किसी भी चुनाव में मतदान व निर्वाचन नहीं होता है और सभी पदाधिकारी खिन्न और दुखी है और प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए अविश्वास प्रस्ताव दिया जा रहा है। उन्होंने दो माह के भतीर नियमानुसार अधिवेशन एवं नई प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन उच्च अधिकारी के दिशा निर्देशों में किये जाने की मांग स्वास्थ्य महानिदेशक से की है। वहीं दूसरी ओर गुडडी मटूड़ा से संपर्क किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।