उत्तराखण्डमुख्य समाचार

समाज कल्याण विभाग को बताई छात्रावास की समस्याएं

बागेश्वर

छात्रसंघ पदाधिकारियों के अलावा छात्रावास में रह रहे छात्रों ने डिग्री कॉलेज में स्थापित आंबेडकर छात्रवास की समस्याएं जिला समाज कल्याण विभाग को बताईं। मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेतावनी दी कि यदि एक महीने के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ ही छात्रावास में रह रहे छात्र शुक्रवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां छह सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन कार्यालय में सौंपा। उन्होंने छात्रावास में भोजनशाला की व्यवस्था करने, शौचालयों की समसस्या दूर करने, ट्यूब लाइट, बल्ब, पंखे, शीशे, दरवाजे लगाने, छात्रावास में रंग-रोगन करने तथा पुस्ताकलय में मैट की व्यवस्था करने की मांग की है। एक महीने के भीतर समस्या का समाधान नहीं हपाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चेतावनी देने वालों में अध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव कमलेश, बसंत कुमार, धीरज कुमार, दिपांशु कुमार, चंदन, प्रियांशु, जीवन, संजय आदि शामिल थे।