उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सोरवैली की पूर्व छात्रा नम्रता बनी नौसेना में सब लैफ्टिनेंट

पिथौरागढ़

नगर के सोरवैली पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा नम्रता पंत भारतीय नौसेना में सब लैफ्टिनेंट बन गई हैं। इससे विद्यालय में खुशी की लहर है। बुधवार को विद्यायल में सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य लीलावती भट्टी ने उपहार देकर नम्रता को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही मैधावी रही नम्रता ने नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई सोरवैली से की। कहा नम्रता का सपना देशसेवा करने का था और अपनी मेहनत से उन्होंने अपने सपने को पूरा किया है। उन्होंने विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं से भी नम्रता से प्रेरणा लेने को कहा है। नम्रता ने अपनी सफलता का श्रेय पिता घनश्याम पंत, माता लक्ष्मी पंत और विद्यालय के गुरुजनों को दिया है।