छात्राओं को गौरा शक्ति एप की जानकारी दी
विकासनगर
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में थाना पुलिस ने छात्राओं को गौरा शक्ति ऐप की जानकारी दी। इसके साथ ही छात्राओं के मोबाइल में ऐप डाउनलोड कराया गया। थानाध्यक्ष सतेंद्र भाटी ने कहा कि पुलिस आम जनता की मित्र है। महिलाओं से संबंधित अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहती है। लेकिन इसके साथ ही खुद महिलाओं और आम जनता का जागरूक होना जरूरी है। वर्तमान दौर तकनीक का है और तकनीक के माध्यम से ही अपराधियों पर नकेल कसी जा सकती है। एक सभ्य समाज के लिए अपराध मुक्त वातावरण का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ने गौरा शक्ति एप लॉंच किया है। इस ऐप पर छात्राएं और कामकाजी महिलाएं अपनी जानकारी डाउनलोड कर सकती हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर पुलिस उन्हें सहायता मुहैया कराने पहुंच सके। इस दौरान प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़, डॉ. आराधना भंडारी, डॉ. जयश्री थपलियाल, डॉ. पूजा रावत, मुख्य नियंता डॉ. नरेश चौहान, सुधीर कुमार, अमीर चंद, रविंद्र कुमार, कुलदीप आदि मौजूद रहे।