उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

चरस के साथ एक आरोप दबोचा 

हरिद्वार

रानीपुर पुलिस ने 731 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने चिन्मय चौक के पास एक युवक को रोकना चाहा लेकिन वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से 731 ग्राम चरस बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ में युवक ने अपना नाम किरण कश्यप निवासी ग्राम अजीतपुर कनखल बताया। आरोपी के कब्जे से इलेक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद हुआ है।