सड़क के दोनों ओर पैदल पथ बनाने की मांग
कोटद्वार
स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने कोटद्वार शहर के नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए झंडाचौक से सिद्धबली तक सड़क के दोनों ओर पैदल मार्ग बनाने की मांग की है। इस संबध में समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने विधान सभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को ज्ञापन सौंपा है। कोटद्वार में आम नागरिक के लिए बाजार से सुरक्षित घर लौटना आशंका का विषय बन चुका है। शहर की सभी सड़कों के दोनों ओर के दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे रखा सामान और शहर में दुपहिया वाहनों की भीड़ के साथ चलते बड़े वाहन सड़क को संकरा कर देते हैं। इसके अलावा शहर की सभी सड़कों पर रेहड़ी-ठेलियों का भी अतिक्रमण है। जिससे आम जन को पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए सड़क के दोनों ओर पैदल मार्ग बनाया जाना चाहिए।