एनएसएस स्वयंसेवियों ने की स्टेशनरी डोनेशन ड्राइव की पहल
देहरादून
डीबीएस महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा एक स्टेशनरी डोनेशन ड्राइव की पहल की गई। इस अवसर पर इसमें अप्रयुक्त पृष्ठ, पेंसिल, इरेसर, शार्पनर, पेंटिंग कलर्स और आर्थिक रूप से गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए अन्य स्टेशनरी वस्तुओं का दान कार्यक्रम किया गया। पेपर बैंक-2.0 का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर बताया गया कि आर्थिक रूप से गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी समान देना। इस अवसर पर कार्यक्रम में डीबीएस महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ साथ महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों द्वारा भी पर्याप्त स्टेशनरी दान की गई। इस कार्यक्रम में डीबीएस महाविद्यालय की एनएसएस की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवियों ने अपनी सेवा का प्रतिपादन किया। इस अवसर पर इसके साथ ही साथ डीबीएस कालेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय, उप प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार पाल के साथ ही कार्यक्रम का निर्देशन डीबीएस महाविद्यालय के एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विद्युत बोस, डॉ. आराधना शर्मा व डॉ. शैली आदि शामिल रहे।