उत्तराखण्डमुख्य समाचार

आज से होगी नामांकन पत्रों की बिक्री

पौड़ी।

राजकीय महाविद्यालय सतपुली में 24 को छात्रसंघ चुनाव होंगे। चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है । मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. अवधेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सतपुली महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है । सोमवार को छात्रसंघ चुनाव हेतु नामांकन पत्र की बिक्री और मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे। शनिवार 24 दिसंबर को मतदान और मतगणना कर विजयी प्रत्याक्षियों को शपथ दिलाई जाएगी।