प्रतापनगर विधायक ने की पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक से मुलाकात
देहरादून
प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक नेगी ने कहा कि घनसाली क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाइड्रो प्रोजेक्ट और अति संवेदनशील अति दुर्गम क्षेत्र को देखते हुए वर्ष 2013 में 220 केवी घनसाली सब स्टेशन की स्थापना का निर्णय लिया गया था, लेकिन अभी तक 220 केवी के इस उप संस्थान की स्थापना नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इससे हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट, सोलर पॉवर प्रोजैक्ट और स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार को भी करोड़ों के राजस्व की हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में घनसाली में 33 केवी का बिजली सब स्टेशन है। इस लाइन पर स्वास्ति हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट और गुनसोला हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट की 30 मेगावाट हाईड्रो पॉवर के साथ ही कई मेगावाट सोलर पॉवर प्रोजेक्ट भी जुडे हुए हैं। 33 केवी की लाइन इनता लोड झेल नहीं पा रही है इस वजह से दिन में कई बार बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि घनसाली बिजली घर के लिए चम्बा से 70 किमी. लम्बी लाइन है जो घने जंगल और आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील स्थानों से होकर गुजरती है। इस वजह से भी यह लाइन बार बार बाधित हो रही है। 220 केवी श्रीनगर गढवाल के डिस्टर्ब होने की वजह से घनसाली से ही केदारनाथ की बिजली सप्लाई होती है। ऐसे में घनसाली में 220 केवी सब स्टेशन का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि घनसाली क्षेत्र में बड़े स्तर पर हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट की संभावनाएं हैं। 220 केवी सब स्टेशन की स्थापना के बाद इसमें इजाफा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि घनसाली क्षेत्र टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। टिहरी झील से लगे होने के साथ ही यह गंगोत्री से केदानाथ यात्रा का रूट भी है। लेकिन बिजली की उपलब्धता न होने की वजह से वहां होटल और टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश नहीं बढ़ पा रहा है। इस अवसर पर प्रबंध निदेश पी सी ध्यानी ने हरसंभव कार्य करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी एवं मनीष कठैत उपस्थित थे।