ठगी के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
नई टिहरी
मुनिकीरेती पुलिस ने दो माह से फरार चल रहे वांछित ठगी के आरोपी इंदनिल भट्टाचार्य पुत्र रणजीत भट्टाचार्य निवासी पांडव नगर पूर्वी दिल्ली को नोयडा के सेक्टर 19 से गिरफ्तार किया है। पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि डीपीजी के निर्देश पर वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसएसपी नवनीत सिंह की गठित पुलिस टीम ने नोयडा से दो माह से फरार चल रहे ठगी के आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ मुनिकीरेती थाने में वादी दिनेश कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी वीरभद्र देहरादून ने तहरीर दी कि आरोपी इंदनिल बीते सितंबर माह में उनके होटल रूद्रम में एक माह तक ठहरा, एटीएम से पैसे निकालने के बाद गायब हो गया। उनका लगभग 59 हजार का बिल भी नहीं दिया। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया। पहले भी आरोपी कई होटल वालों को इसी तरह से चूना लगा चुका था। आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसके लिए एसएसपी ने टीम गठित की और टीम ने आरोपी को नोयडा से पकड़ा है। आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम में इंस्पेक्टर रितेश शाह, एसएसआई राजेश विष्ट, एसआई आशीष शर्मा, कांस्टेबल आशीष गुड़ियाल व अरविंद शामिल रहे।