उत्तराखण्ड

उपनल कर्मचारी महासंघ ने कार्य बहिष्कार किया और धरना दिया 

देहरादून……..

उपनल कर्मचारी महासंघ ने समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया और इस अवसर पर शासन प्रशासन को कोसते हुए जमकर प्रदर्शन कर धरना दिया  यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित एकता विहार में बनाये गये धरना स्थल पर उपनल कर्मचारी महासंघ से जुडे हुए कर्मचारी इकटठा हुए ओर वहां पर उन्होंने अपनी मांग को लेकर कार्य बहिष्कार के साथ प्रदर्शन कर धरना दिया।  इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जिसमें कि प्रदेश के समस्ता राजकीय विभागोंए स्वास्थ्यए ऊर्जाए वाहनए पेयजलए सार्वजनिक निगमोंए उपक्रमोंए निकायोंए जल संस्थानए जिला पंचायतए विश्वविद्यालयोंए विकास प्राधिकरण तथा केन्द्र पोषित योजनाओं इत्यादि में उपनल के माध्यम से लगभग 22 हजार कार्मिक कार्यरत है जो लगातार अपनी निष्ठा एवं लगन के साथ सेवायें दे रहा है और सुरक्षित भविष्य हेतु कई बार कर्मचारियों को आन्दोलन भी करना पड़ा है।

वक्ताओं ने कहा कि उपनल कर्मचारी महासंघ द्वारा कई बार शासन एवं सरकार को अपनी माँग प्रस्तुत की जा चुकी है किन्तु आतिथि तक भी उसमें कोई विचार नहीं किया गया है जबकि उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा उपनल कर्मचारियों को नियमितिकरण एवं समान कार्य समान वेतन का आदेश भी जारी कर चुकी है।  इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संाबेधित किया।