विधानसभा सत्र महज औपचारिकता: युकां
पिथौरागढ़
विधानसभा सत्र दो दिन होने पर यूथ कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। रविवार को युकां प्रदेश महासचिव करन सिंह ने कहा कि सरकार ने विधानसभा सत्र महज औपचारिकता पूरी करने को शुरू किया। उन्होंने इसे उत्तराखंड का दुर्भाग्य बताते हुए कहा कि जिस सत्र को आगामी पांच दिसंबर तक संचालित होना था, वह दो दिन में ही समाप्त हो गया। कहा डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री सब प्रचार मंत्री बनकर रह गए हैं। उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है। युवा रोजगार के लिए सड़कों की धूल फांक रहे हैं। उन्होंने अंकिता भंडारी मामले में भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा प्रदेश की बेटी को अब तक न्याय नहीं मिला है और अगर युकां इसके विरोध में सरकार पर सवाल उठा रही है तो कार्यकर्ताओं पर डंडे बरसाए जा रहे हैं।