उत्तराखण्डमुख्य समाचार

विवाहिता की मौत पर पति पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी

चूने वाली फैक्टरी गली नंबर 3 हल्द्वानी निवासी उपासना राठौर की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मृतका उपासना के पिता ने तहरीर दी थी। जिसमें मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी पति सुमित राठौर ने उसके साथ मारपीट की। जिसके चलते उपासना ने 27 नवंबर को जहर खा लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।