नंदा गौरा योजना में पुराने प्रारुप से हों आवेदन
चम्पावत
नंदा गौरा कन्याधन योजना के नए प्रारूप का अभिभावकों ने विरोध किया है। उन्होंने सरकार से योजना के प्रारूप को पूर्व की तरह रखने की मांग उठाई। मंगलवार को एसएमसी अध्यक्ष राजेश चौबे के नेतृत्व में अभिभावकों ने कन्याधन योजना में निर्धारित किए गए फार्म के नए प्रारूप का कड़ा विरोध किया है। अभिभावकों का कहना है कि नए प्रारूप में तीन साल की आय, भूमि का बाजार मूल्य, भवन का मूल्य, माता पिता के पिछले तीन साल का स्टेटमेंट, सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में परिवार की स्थिति का विवरण, विगत तीन माह का बिजली बिल और पानी बिल का विवरण आदि की जानकारी मांगी गई है। औपचारिकता की अधिकता होने के कारण अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ उन्होंने वर्ष 2017 में इंटरमीडिएट पास वंचित छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने की मांग उठाई। उन्होंने नए प्रारूप को छोड़कर पुराने आवेदन को ही लागू करने की मांग उठाई है। इस मौके पर भुवन तिवारी, केशव दत्त चौबे, दया किशन, गोविंद चौबे, नवीन चन्द्र, त्रिभुवन तिवारी आदि मौजूद रहे।