मुख्य रावल ने मां गंगा व भगवान रघुनाथ से मंगलमय यात्रा की प्रार्थना
नई टिहरी
बदरीनाथ धाम के मुख्य रावल ईश्वरप्रसाद नम्बूदरी बुधवार को देवप्रयाग में संगम पर गंगा और भगवान श्रीरघुनाथ का पूजन कर सभी के लिए मंगलमय यात्रा की प्रार्थना की।मुख्य रावल ईश्वरप्रसाद नम्बूदरी बुधवार को केरल से बदरीनाथ धाम जाते हुए देवप्रयाग तीर्थ पहुंचे। 47 वर्षों बाद टिहरी राजदरबार की ओर से मुख्य रावल के रूप में उनका पट्टाभिषेक किये जाने पर बदरीनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने यहां उनका स्वागत किया। आगामी 12 मई को मुख्य रावल छह माह के बाद शुभ मुहूर्त में भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलेंगे। परम्परानुसार मुख्य रावल ने इस बार भी भगवान बदरीनाथ के तीर्थपुरोहितों के स्थायी निवास देवप्रयाग तीर्थ में भागीरथी अलकनंदा संगम पर गंगा की पूजा अर्चना की और भगवान नारायण के अवतार श्री रघुनाथ का दर्शन पूजन किया। उन्होंने सभी की मंगलमय यात्रा की प्रार्थना की।