उत्तराखण्डमुख्य समाचार

राज्य आंदोलनकारी मंच का विस के समक्ष प्रदर्शन, धरना

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को बहाल कराने जाने की मांग को लेकर विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया। आज मंच से जुडे़ आंदोलनकारी विधानसभा के सामने पहंुचे और वहां पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को बहाल किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने कहा कि मंच द्वारा राज्य सरकार को एक सप्ताह का समय देती है कि यदि इस शीतकालीन सत्र में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था बहाल नहीं करेगी तो उसके बाद मुख्यमंत्री के यहां घेरा डालो डेरा डालो के तहत आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर अनेकों आंदोलनकारियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर कई आंदोलनकारी शामिल रहे।