बहुउद्शीय शिविर का आयोजन किया
चमोली
कर्णप्रयाग विकासखंड के कंडारा गांव में बहुउद्शीय शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्रामीणों में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल सहित करीब 42 समस्याएं उठाईं। जिन पर डीएम ने अधिकतर के मौके पर निस्तारण किया, जबकि अन्य समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्र के जर्जर विद्युत पोलों को एक माह में बदलने के निर्देश दिए। साथ ही खराब विद्युत लाइनों का सर्वे करने की बात कही। शिविर में कण्डारा, खतियाडी, जसियारा, कुनेथ, किमोली आदि गांवों के ग्रामीणों ने ग्वाड-डिढोली-किमोली मोटर मार्ग, डिमंर-सुमल्टा, नौसारी-बणसोली, नैनीसैंण-केदारकोट का निर्माण तथा कर्णप्रयाग-नैनीसैंण आदि सड़कों से सुधारीकरण और निर्माण की मांग की। क्षेत्रवासियों की नैनीसैंण से केदारकोट तक सडक निर्माण की मांग पर डीएम ने प्रस्ताव तैयार करने को कहा। राइंका कनखुल व एएनएम सेंटर कण्डारा में पेयजल व्यवस्था को आज ही सुचारू करने तथा नैनीसैंण में पीएचसी भवन निर्माण हेतु भूमि चयन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सक, पशु चिकित्सक तथाविद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर तैनाती के लिए संबधित विभागों को निर्देशित किया गया। शिविर में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, मुख्य विकास अधिकारी डा.एलएन मिश्र, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, सीटीओ सूर्य प्रताप सिंह, डीडीओ सुमन राणा, ब्लाक प्रमुख चन्द्रेश्वरी देवी, कण्डारा ग्राम प्रधान कुसुम लता, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष खिलदेव रावत सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, समस्त जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।