पंवार बने उपनल कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष
चमोली
जगदीश पंवार उपनल कर्मचारी महासंघ के चमोली जिले अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। नरेश चंद्र मैंदोली जिला महामंत्री और देवेन्द्र सिंह उपाध्याय तथा किरन कैलखुरा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुयी हैं। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में उपनल कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी के गठन अवसर पर जनपद के सभी विभागों के उपनल कर्मचारी उपस्थित रहे। उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल, महामंत्री विनय प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सेमवाल, उपाध्यक्ष राकेश राणा, अखिलेश बहुगुणा, नितिन राणा, प्रमोद नेगी, जसपाल भण्डारी की उपस्थित में उपनल कर्मचारी की जिला चमोली इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र लिंगवाल की अनुमति के बाद पदाधिकारियों की देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुए। इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारियों ने संगठन को सशक्त करने के एकता का आह्वान किया ।