कोटेश्वर अस्पताल में शुरू होगा पीडियोट्रिक यूनिट का काम
रुद्रप्रयाग
माधवाश्रम जिला चिकित्सालय कोटेश्वर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। इसी सप्ताह से यहां बाल चिकित्सा इकाई (पीडियोट्रिक यूनिट) पर काम शुरू कर दिया जाएगा। 42 बेड के इस बाल चिकित्सा इकाई के बनने से जिलेभर के बच्चों को यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। जनपद के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए वर्तमान में जिला चिकित्सालय दो स्थानों पर संचालित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों अस्पतालों में सुविधाओं को सरसब्ज करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आम जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। माधवाश्रम जिला अस्पताल कोटेश्वर में अस्पताल की छत के ऊपर 42 बेड के फेब्रिकेटेड बाल चिकित्सा इकाई (पीडियोट्रिक यूनिट) का निर्माण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरएस पाल ने बताया कि पीडियोट्रिक यूनिट का काम इसी सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इससे जुड़ी हुई सामग्री अस्पताल परिसर में पहुंचा दी गई है। 42 बेड के इस बाल चिकित्सा इकाई में दो बाल रोग विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे। इस यूनिट में नवजात से लेकर 16 साल तक के बच्चों को सुविधाएं दी जाएगी।