स्कूल को कारगिल शहीद के नाम करने को लेकर प्रस्ताव पारित
रुद्रप्रयाग
कारगिल शहीद नायक सुनील दत्त काण्डपाल के नाम से राजकीय इण्टर कालेज काण्डई दशज्यूला का नाम किए जाने का प्रस्ताव दशज्यूला क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों द्वारा घ्वनिमत से पारित किया गया। राइंका काण्डई की अभिभावक अध्यापक एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वर्ष 1999 में कारगिल यु़द्ध में शहीद हुए बैंजी काण्डई निवासी नायक सुनील दत्त काण्डपाल के सर्वोच्च बलिदान को चिरकाल तक यादगार बनाने और युवाओं में देश भक्ति के जज्बे को मजबूत करने के लिए तत्कालीन सरकार द्वारा कारगिल शहीदों के नाम पर सार्वजनिक सम्पत्तियों का नाम रखने का शासनादेश जारी किया था। इसी कड़ी में एक वर्ष बाद सन् 2000 में विद्यालय के नाम को शहीद सुनील दत्त काण्डपाल राजकीय इण्टर कालेज काण्डई दशज्यूला किये जाने का शासनादेश तत्कालीन जिलाधिकारी रमाशंकर सिंह द्वारा जारी कर मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजा गया था। लेकिन 22 वर्ष बीतजाने के बाद भी विद्यालय का नाम शहीद के नाम न हो पाने से शहीद के परिजन सहित समस्त क्षेत्रवासी इसके लिये लडाई लड़ रहे थे। जानकारी देते हुए राइंका काण्डई के प्रधानाचार्य प्रेम लाल आर्य ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में विद्यालय के नाम पर चर्चा के लिए पीटीए की बैठक आहुत की गयी थी, जिसमें दशज्यूला क्षेत्र के विभिन्न गावों से उपस्थित अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर प्रस्ताव पास किया। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च स्तर पर प्रेषित किया जा रहा है। इस मौके पर शहीद की माता श्रीमती सुलोचना देवी एवं भाई कमलकांत काण्डपाल व र्दीघायु काण्डपाल ने कहा कि पूर्व में विद्यालय के गेट पर शहीद सुनील दत्त काण्डपाल का नाम लिखा गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया था, एक लम्बी लडाई के बाद अखिरकार सभी क्षेत्रवासियों के प्रयास और केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न होने जा रहा है जो कि पूरे क्षेत्र के लिये गौरव का विषय है। उन्होंने विद्यालय परिवार सहित सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। पीटीए की बैठक में सर्वप्रथम ग्राम प्रधान आगर दलीप राणा ने प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन महड निवासी तेजपाल सिंह खत्री द्वारा किया गया। जिसके बाद पूर्व प्रधानाचार्य भजन सिंह खत्री द्वारा कारगिल युद्ध और आपरेशन विजय के दौरान शहीद सुनील के शौर्य की जानकारी उपस्थित जनसमूह के सम्मुख रखी, जिससे बाद यहां उपस्थित लोगों की आखें नम हो गयी। पीटीए अध्यक्ष सतवीर सिंह जग्गी, पूर्व प्रधान महड़ मानवेन्द्र नेगी, मधु नेगी, नीलम भट्ट सहित अन्य अभिभावकों ने सहमति जताते हुए अपनी बात रखी। इस अवसर पर शिवदेई देवी, मंजू देवी, अनीता देवी, दिनेश लाल, बीरेन्द्र लाल, प्रदीप सिंह, दर्शन सिंह, सुमित सिंह, बिमल विष्ट, मुकेश काण्डपाल, निधे किशोर काण्डपाल, चरण सिंह, धनपाल सिंह, प्रदीप काण्डपाल, महिपाल लाल, गणेश पुरोहित, लखपत रावत सहित अन्य अभिभावक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।