उत्तराखण्डमुख्य समाचार

डीएम ने ली  जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक

पौड़ी

जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक में डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर रोस्टरवार डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल शिक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, महिला कानून, सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए। कहा कि वित्तीय साक्षरता में भीम ऐप, एटीएम उपयोग, पीओएस मशीन, ई-पेमेंट और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षा और सावधानी के संबंध में भी जानकारी दी जाए। डीएम ने कहा कि स्वरोजगार के लिए आने वाले आवेदनों को बेवजह ना लटकाया जाए और अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाए। समिति की बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उपयोजना, होम स्टे योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री नैनो स्वरोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली (वाहन-गैर वाहन मद) योजना जैसी योजनाओं में लक्ष्य के साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। डीएम ने मुख्य उद्यान अधिकारी को समूह के माध्यम से मशरूम प्रोडक्शन सेंटर तैयार करने भी निर्देश दिए। डीएम ने इन योजनाओ का लाभ लोगो को दिए जाने को लेकर बैंक व संबंधित विभागो से 5 अधिकारियों का एक कोर ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। कहा कि यह कोर ग्रुप आवेदनों के त्वरित निस्तारण में सहयोग करेगा। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 19 बैंको की 201 ब्रांचों द्वारा सितंबर माह तक सीडी रेस्यो में कुल 25.85 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पाण्डे, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, डीडीएम नाबार्ड भूपेंद्र सिंह, कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी आदि शामिल थे।