पेंशन दोगुनी करने की मांग बेगैरत और बेशर्मीः रघुनाथ
देहरादून
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी न कहा कि बृहस्पतिवार को कुछ पूर्व विधायकों ने अपनी पेंशन दुगनी करने व अन्य सुविधाएं बढ़ाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से मांग की है। आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि इससे बेगैरत, बेशर्मी क्या हो सकती है कि इन विधायकों द्वारा देश की सीमाओं पर जान गवाने वाले जवानों अर्धसैनिक बलों एवं कार्मिकों की पुरानी पेंशन लागू करने के बजाए अपनी पेंशन दोगुनी करने की मांग कर रहे हैं। इस अवसर पर नेगी ने कहा कि पूर्व विधायकों को वर्तमान में रूपये 40 हजार मासिक पेंशन व अन्य सुविधाएं सरकार मुहैया करा रही है, लेकिन इससे भी इनकी संतुष्टि नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक अपने कार्यकाल में रूपये तीन लाख प्रति माह से अधिक वेतन भत्ते लेने व लगभग चार करोड़ की विधायक निधि से कमीशन खोरी करने के उपरांत भी इनके द्वारा पेंशन बढ़ोतरी की मांग शर्मसार करने वाली है। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में ओम प्रकाश राणा व अमित जैन मौजूद थे।