घाट के पास पीएचसी खोलने की मांग की
पिथौरागढ़
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव और जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलकर कई समसाओं का ज्ञापन दिया। गड़कोटी ने ज्ञापन में बताया कि बाराकोट ब्लाक में घाट से लेकर लोहाघाट के बीच 30 किलोमीटर में कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है। उन्होंने घाट के समीप अस्पताल खोलने की मांग उठाई जिससे कि दुर्घटना होने पर घायलों को प्राथमिक उपचार मिल सके। गड़कोटी ने उत्तराखंड में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल खोलने की मांग उठाई जिसमें कहा कि एचएमटी रानी बाग की संपत्ति जो उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित हो रही है टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल खोले जाने से उत्तराखंड के लिए वरदान साबित होगा। इसके अलावा 18 वर्ष से कम उम्र के दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने का मांग की है। गड़कोटी ने एआरटीओ कार्यालय की स्वीकृति मिलने पर सीएम धामी और कैबिनेट मंत्रियों का आभार जताया।