उत्तराखण्ड

नैनबाग की विद्युत कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान

नई टिहरी। नैनबाग कस्बे के विद्युत कॉलोनी में बीते दस दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से कॉलोनी तथा आसपास निवासरत लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान दफ्तर पहुंचकर जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। नैनबाग स्थित विद्युत विभाग की कॉलोनी तथा आसपास के क्षेत्र में पानी की विधिवत आपूर्ति न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को कॉलोनी तथा आसपास निवासरत महिलाओं ने जल संस्थान के दफ्तर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, उन्होंने विभागीय अधिकारियों ने जल्द पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की है। कॉलोनी में निवासरत अर्चना देवी तथा ममता रावत ने बताया कि बीते दस दिनों से विद्युत कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पेयजल के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति को लेकर लोगों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत करवाया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि जल्द पेयजल आपूर्ति को दुरस्त नहीं की जाती है तो लोगों को जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। मांग करने वालों सुनीता रावत, रेशा नौटियाल, सीमा देवी, सरिता देवी, अनीता राणा,सीमा कृष्णा देवी, सविता देवी, पिंकी देवी, राम प्रसाद, धनवीर आदि शामिल थे।