छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को दिया समर्थन
देहरादून
नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपुल नौटियाल, संरक्षक नवनीत गुसांईं, जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ने छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर भूख हडताल पर बैठे छात्रों को अपना समर्थन दिया है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि डीएवी महाविद्यालय के छात्रों द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने के उद्देश्य से जो छात्रों ने हड़ताल कर रखी है उसका समर्थन करते हुए उन्होंने आगे कहा कि दो वर्षों से कोरोना वायरस के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं हुए, जबकि इसके विपरीत प्रदेश के विधानसभा चुनाव हो चुके हैं लेकिन छात्र संघ चुनाव नहीं हुए है जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि जबकि यहां छात्रों का नैतिक अधिकार है इस अधिकार से उन्हें वंचित नहीं करना चाहिए, न्याय संगत भी नहीं है।