गैरसैंण वीआईपी सड़क खस्ताहाल
चमोली
गैरसैंण स्थित डाक बंगला रोड जिससे स्थानीय लोग वीआईपी रोड के नाम से भी जानते हैं वर्तमान में इसकी स्थिति खस्ताहाल बनी हुयी है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापार संघ अध्यक्ष एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि इस मार्ग के मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय लोक निर्माण विभाग शाखा गैरसैंण से गुहार लगायी जा चुकी है लेकिन विभाग बेखबर बना हुआ है। बता दें कि गैरसैंण चौराहे से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, ब्लॉक, थाना, डाक बंगला, एसडीएम निवास से जीएमवीएन तक लगभग 700 मीटर शाखा मार्ग लोनिवि के और मुख्य मार्ग एनएच के अधीन है।