उत्तराखण्डमुख्य समाचार

विधायक बंशीधर भगत के भाषण में देवी देवताओ और महिलाओं का अपमान निंदनीयः कांग्रेस

देहरादून

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा है कि उत्तराखंड में बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री बंशीधर भगत के भाषण में देवी देवताओ और महिलाओं का अपमान निंदनीय है। विधायक ने बालिका दिवस के दिन ऐसी छिछोरी भाषा का प्रयोग किया, उसे जो भी सुनेगा वही कड़ी निंदा करेगा। यहां एक बयान में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा है कि ऐसे में विधायक को इस बयान पर देश और प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक शर्मनाक बात यह है कि विधायक बंशीधर भगत ने हल्द्वानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बच्चियों के बारे में ऐसा बोला। उन्होंने कहा कि विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, बल मांगों शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ, मतलब दोनों ही महिलाओं को दे दिए। उन्होंने कहा कि विद्या भी उन्हीं से मांगो, बल भी उन्हीं से मांगो और धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ। उनके भाषण से लगता है कि क्या देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेटी बचाओ और बेटी बढ़ाओ का नारा, अब बीजेपी ने उलट कर दिया है और पटाओ शब्द इसमें जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि महिला देवियों के बारे में टिप्पणी करने के साथ ही बंशीधर भगत ने देवताओं के बारे में भी अजीबो गरीब टिप्पणी की है। उन्होंने देवादि देव महादेव और विष्णु भगवान को भी उन्होंने नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक बंशीधर भगत की जुबान यहीं पर नहीं रुकी और उन्होंने कहा कि यहां तक कि भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं, आपस में विचारों की बात भी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि दोनों बेचारों की आपस में बात भी नहीं होती। उन्होंने कहा कि खुद बीजेपी के ये विधायक पूर्व में भी विवादित बयान देते आए हैं। उन्होंने एक बार कांग्रेस की पूर्व नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के बारे में भी विवादित टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा कि इंदिरा हृदयेश को ‘बुढ़िया’ कह डाला था। उन्होंने कहा कि यही नहीं उन्होंने चुनाव के दौरान उनका एक आडियो भी वायरल हुआ था। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूर्व मंत्री व विधायक बंशीधर भगत ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस सडकों पर उतरकर आंदोलन करेगी।