मां सती के राजा दक्ष के यज्ञ कुंड में आहुति देने से भगवान शिव हुए क्रोधित
देहरादून
सनातन धर्म मंदिर नेहरू कालोनी में श्री राम कथा का आयोजन नेहरू कालोनी मंदिर में श्री राम कथा के दूसरे दिन मां सती के हट से राजा दक्ष के यज्ञ कुंड में आहुति देना जिससे भगवान शंकर काफी क्रोधित हुए और सती के वैराग में डूब गए। इस अवसर पर वहीं हिमाचल में मां पार्वती का जन्म हुआ और बाबा केदार उनको देख कर आकर्षित हुए और मां पार्वती से विवाह हुआ। इस अवसर पर उनके विवाह में भूत पिचाश भी आए और जटाधारी भगवान शंकर ने अपनी जटा को खोल कर श्रृंगार किया। इस अवसर पर पाणिग्रहण संस्कार हुआ उसके बाद भगवान शंकर ने मां पार्वती को नंदी बैल में बैठकर त्रिलोक के दर्शन को निकल पड़े। इस अवसर पर राम सिंह बिष्ट, विजय गुप्ता, शांति रावत, महेश जोशी, मुकेश रेगमी, अभय दीपक, विक्रम सिंह पंवार, रजनी काला, सुरेंद्र सिंह रावत, संजय कौशिक, सुशील बगासी, प्रदीप सुदी, राम नवल तिवारी, मधु गुप्ता समेत सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे।