उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से दहशत

रुड़की

क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह का सक्रिय होने की अफवाह से बच्चों के परिजन दहशत में है। मंगलवार रात भी कस्बा भगवानपुर में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। युवक मानसिक रूप से कमजोर निकला। पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात कस्बा भगवानपुर में गामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया। बच्चा चोर गिरोह का सदस्य पकड़े जाने की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। पकड़े गए युवक को हिरासत में थाने ले आई। पूछताछ में युवक मानसिक रूप से दिव्यांग निकला। जिस पर भगवानपुर पुलिस ने युवक के परिजनों का पता लगाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, चुड़ियाला क्षेत्र के गांव बिनारसी में भी मानसिक दिव्यांग युवक गांव में घुस आया। जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। भगवानपुर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मानसिक रूप से दिव्यांग युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।