उत्तराखण्डमुख्य समाचार

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगारों का सचिवालय कूच

देहरादून

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई से जांच किये जाने सहित अनेकों मांगों को लेकर बेरोजगारों का हुजूम सड़कों पर उतरा और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महारैली निकालकर सचिवालय कूच किया। आज उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में बेराजगार परेड ग्राउंड में इकटठा हुए और वहां से परेड ग्राउंड का चक्कर काटते हुए इंदिरा मार्केट होते हुए सुभाष रोड से यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई से जांच कराये जाने सहित अनेकों मांगों के समाधान के लिए राजधानी में महारैली निकालकर सचिवालय कूच किया। पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और कुछ ने बैरीकैडिंग लांघने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। काफी देर तक घक्का मुक्की के बाद सभी वहीं धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर बेरोजगारों ने कहा है कि सरकार लगातार उनके हितों की अनदेखी कर रही है और जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। उनका कहना है कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराये जाने की जरूरत है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उनका कहना है कि बाहरी व्यक्तियों को नौकरियां दी जा रही है और पेपर लीक में कई सफेदपोश नेता शामिल है और इस भर्ती घोटाले की सीबीआई से जांच की जानी चाहिए। वहीं प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर अनेकों बेरोजगार शामिल रहे।