मुख्य समाचारराज्यों से

भयानक बाढ़ से जूझ रहा पाकिस्तान, बॉलीवुड की चुप्पी पर भड़कीं पाक अभिनेत्री

मुंबई 

पाकिस्तान में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ की वजह से अभी तक 1200 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं। पाकिस्तान में पिछले तीन दशक में इस बार सबसे अधिक बारिश हुई और हिमनद के पिघलने से एक तिहाई हिस्सा पानी में डूब गया है। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वहां कई कलाकार भी आगे आए हैं और सभी से मदद की गुहार लगाई है।
इस बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात ने कहा है कि बालीवुड सितारों की ओर से कोई सपोर्ट नहीं दिखा। वह बहुत निराश करने वाली बात है, जबकि पाकिस्तान में उनके चाहने वालों की बहुत बड़ी संख्या है। महविश ने बालीवुड सितारों से अपील की कि वे राजनीति से ऊपर उठें और पाकिस्तान में संकट में फंसे अपने प्रशंसकों की सहायता करें। महविश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पत्रकार हारून राशिद का एक नोट शेयर किया।
उनके पोस्ट को सही बताते हुए महविश लिखती हैं बॉलीवुड बिरादरी गहरी चुप्पी साधे हुए है। पीड़ित कोई राष्ट्रीयता, जाति या धर्म नहीं जानता। उनके लिए यह दिखाने का बेहतर समय है कि वे राजनीति से ऊपर उठ सकते हैं और पाकिस्तान में अपने प्रशंसकों की परवाह कर सकते हैं। हमें दुख पहुंचा है। एक या दो शब्द गलत नहीं होंगे। हाल ही में सुपरमॉडल बेला हदीद ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से पाकिस्तान में बाढ़ पीड़तों की मदद करने के लिए एक मैसेज भेजा था। उन्होंने लिखा पाकिस्तान की मदद करन के लिए असल तरीके खोजना। अगर आपके पास कोई जानकारी है तो मैसेज करें।