देशमुख्य समाचार

मणिपुर में जदयू के 6 में से 5 विधायकों ने थामा भाजपा का दामन

गुवाहाटी

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में सेंधमारी की खबर है यहां उसके 6 में से 5 विधायकों ने थामा भाजपा का दामन थाम लिया है। बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन से अलग होने वाली नीतीश कुमार की जदयू को मणिपुर में तगड़ा झटका लगा है। यहां जदयू के 6 में से 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। राज्य विधानसभा की ओर से जारी बयान के अनुसार, 9 सालों में दूसरी बार बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने पर नीतीश कुमार की पार्टी के 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। कुछ हफ्ते पहले ही नीतीश कुमार ने बिहार में आरजेडी के महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाई थी। मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जेडीयू के 5 विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार करते हुए खुशी जताई है। चूंकि दलबदल वाले विधायकों की संख्या दो तिहाई से अधिक है इसलिए इसे मान्य करार दिया जाएगा।
जेडीयू ने इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी में शामिल होने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरूणकुमार शामिल हैं। खाउटे और अरूणकुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जेडीयू में शामिल हो गए थे। यह दूसरी बार है जब बीजेपी ने पूर्वोत्तर में दूसरी बार नीतीश कुमार की पार्टी को टारगेट किया हो। इससे पहले 2020 में अरुणाचल प्रदेश में 7 में से 6 विधायकों ने बीजेपी जॉइन की थी और पिछले हफ्ते अकेले बचे विधायक ने भी बीजेपी से हाथ मिला लिया था।