डीएम ने ली एकल खिडक़ी सुगमता एवं अनुज्ञापन अधिनियम के सम्बन्ध में बैठक
देहरादून
एकल खिडक़ी सुगमता एवं अनुज्ञापन अधिनियम के सम्बन्ध में जिला कार्यालय ऋषिपर्णा सभागार में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी जिसमें जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सिस्टम से जोडऩे हेतु सभी विभागों का इन्ट्रीग्रेशन करायें तथा जो भी पैन्डेंसी है उसे सही कराया जाय। बैठक में बताया गया कि एकल खिडक़ी सुगमता एवं अनुज्ञापन के तहत् 30 विभागों को अभी तक आच्छादित किया जा चुका है शेष अन्य विभागों द्वारा मैन्यूवल जानकारी दी जा रही है। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शिखर सक्सेना, उद्योग एसोसिएशन से पंकज गुप्ता, हेमंत पुरी, अनिल मारवा, राकेश गुप्ता, महेश आदि उपस्थित थे।