चार जेबकतरे दबोचे
हरिद्वार
नगर कोतवाली की खड़खड़ी पुलिस चौकी टीम ने जेब काटने की फिराक में घूम रहे स्कूटी सवार 4 जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी एसआई बिजेंद्र िंसंह कुमांई ने बताया चेकिंग के दौरान खड़खड़ी हिल बाईपास रेलवे स्टेशन तिराहा के पास से स्कूटी सवार चार लोगों बसंत ठाकुर उर्फ गुड्डू पुत्र बालमुकुंद निवासी संतोषी माता मंदिर के पास रामगढ़ खड़खड़ी, राम दुबे पुत्र शंकरलाल दुबे निवासी इंटर कॉलेज रोड मेडिकल वाली गली हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून, विक्की गिरी पुत्र रमेश गिरी निवासी काली मंदिर के पास भीमगोड़ा, श्याम दुबे पुत्र शंकरलाल दुबे निवासी इंटर कॉलेज रोड, मेडिकल वाली गली, हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से दो स्कूटी व जेबतराशी के लिए रखे गए ब्लेड बरामद हुए हैं। आरोपी पहले भी कई बार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एसआई विजेंद्र सिंह कुमांई, कांस्टेबल जितेंद्र, राहुल, शिवानन्द, जितेंद्र आदि शामिल रहे।