कुमाऊं कमिश्नर ने किया शहर के अलग अलग क्षेत्रों में निरीक्षण
हल्द्वानी
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रविवार को शहर के अलग अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जानी। इसकी शुरुआत उन्होंने रेलवे स्टेशन हल्द्वानी से की। जिसके बाद उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में थोक सामग्री के गोदाम का भी निरीक्षण किया। संबंधित व्यापारियों के दस्तावेज भी जांचे। फिलहाल कई प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में वनभूलपुरा ख्वाजा मस्ज़िद के पास निरीक्षण किया जा रहा है। यहां सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि भी मौजूद हैं।