ह्यूस्टन में अपार्टमेंट से निकाले गए शख्स ने 5 अन्य किरायेदारों पर चलाई गोली, 3 की मौत
ह्यूस्टन
अमेरिका में ह्यूस्टन की एक इमारत के अपार्टमेंट से निकाले गए एक व्यक्ति ने पांच अन्य किराएदारों पर गोली चला दी। गोलीबारी की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। उस व्यक्ति ने इन किरायेदारों को घर से निकालने के लिए मकान में आग लगा दी थी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर ने कहा कि यह घटना शनिवार देर रात दक्षिण-पश्चिम ह्यूस्टन के एक मिश्रित औद्योगिक-आवासीय इलाके में हुई।
उन्होंने बताया पुलिस और दमकल कर्मी आग लगने की सूचना के बाद अपार्टमेंट पहुंचे। फिनर ने कहा कि बंदूकधारी ने घर से बाहर निकलते ही अन्य किरायेदारों पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दमकल टीम ने दो अन्य घायलों को बचाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
फिनर ने कहा कि जब दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे, तब बंदूकधारी व्यक्ति ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने खुद को बचाते हुए उसे मार गिराया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान जारी नहीं की गई है और घटना में कोई दमकलकर्मी या अधिकारी घायल नहीं हुआ है।