भर्ती घोटालों पर जताई चिंता
देहरादून,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव महेश जोशी ने भर्ती घोटालों पर चिंता व्य७ की और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। यहां जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बडे स्तर पर घोटाले हुए है अधीनस्थ चयन आयोग जिसमें बडे़ स्तर पर घोटाला सामने आया है जिसके तार काफी गहरे हैं। उन्होंने कहा कि सचिवालय में व्याप्त रक्षक घोटाला और विधानसभा में सŸार पदों पर नियु७ियां कर दी गई, जोकि प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि इसका विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने घोटालों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि आज सभी भर्तियों को निरस्त करने से इन भर्तियों में सफल युवाओं में हताशा और निराशा है। इस अवसर पर राष्टन्न्पति पदक विजेता हरीश राणा भी उपस्थित थे।