उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री ने जाना एसडीएम संगीता कनौजिया का हालचाल

देहरादून,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश के क्रिटिकल केयर यूनिट में जाकर एसडीएम संगीता कनौजिया का हालचाल जाना एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी को डॉक्टरों द्वारा अवगत करवाया गया कि एसडीएम संगीता कनौजिया की स्थिति में पहले से सुधार है, मुख्यमंत्री धामी ने संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। अप्रैल माह में एसडीएम संगीता कनौजिया रुड़की में वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगई एवं अन्य लोग मौजूद रहे।