अधिवक्ता के भाई की मौत में केस दर्ज
काशीपुर
सड़क हादसे में अधिवक्ता के भाई फैक्ट्री कर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बुधवार को मोहल्ला कटोराताल निवासी प्रत्यक्ष मिश्रा ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा 19 अगस्त की शाम उसके पिता प्रशांत मिश्रा और उनका साथी रविंद्र शर्मा आईजीएल से ड्यूटी खत्म कर घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच चैती चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।